होशंगाबाद में जनता कर्फ्यू / शहर में सन्नाटा, शाम 5 बजे कोरोना से फाइट के लिए लोगों ने थाली-घंटी और शंख बजाए, 31 मार्च तक साप्ताहिक बाजार नहीं लगेंगे

होशंगाबाद. जनता कर्फ्यू का पूरा असर होशंगाबाद में देखा जा रहा है। पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर आज एक भी श्रद्धालु स्नान के लिए नहीं पहुंचा। यहां आस-पास के मंदिरों में ताला लगा है। लोग स्वेच्छा से घरों में बंद हैं। हालांकि शहर में पुलिस तैनात की गई है। ऑटो-बस सर्विस बंद हैं। सब्जी मंडी बंद हैं। दूध, मेडिकल और पेट्रोल पंप खुले हैं। शाम 5 बजे लोगों ने कोरोना से फाइट के लिए घरों की बालकनी और दरवाजे पर खड़े होकर शंख-घंटी और थाली बजाई।