हॉर्स ट्रेडिंग : दिग्विजय बोले-पूर्व मंत्री बसपा विधायक को दिल्ली लेकर गए, सीएम ने किया दिग्विजय का समर्थन



भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा ने कांग्रेस, बसपा और सपा विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिंह ने ट्वीट किया कि बसपा विधायक रामबाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सोमवार को चार्टर्ड फ्लइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाए! इस पर शिवराज सिंह चौहान कुछ कहना चाहेंगे? एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय ने कहा कि लेकिन हमें रामबाई पर पूरा भरोसा है। वे मुख्यमंत्री की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी। 



हॉर्स ट्रेडिंग : दिग्विजय बोले-पूर्व मंत्री बसपा विधायक को दिल्ली लेकर गए, सीएम ने किया दिग्विजय का समर्थन



कमल नाथ बोले- पैसा मिल रहा है तो ले लो


मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मैं उनके (दिग्विजय) आरोपों से सहमत हूं। कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है। भाजपा के नेता डर रहे हैं कि आने वाले समय में उनके पिछले 15 सालों के भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। कई विधायकों ने इसकी शिकायत की है, मैं विधायकों से कह राह हूं कि पैसा मिल रहा है तो ले लो। भाजपा के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। विधायक कुशवाहा का दावा


25 करोड़ ऑफर  हुए


कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा की तरफ से भाजपा के नेता और आरएसएस नेता ऑफर  दे रहे हैं। कुशवाहा ने खुद को मिले ऑफर  की जानकारी मंगलवार को भोपाल पहुंचकर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह को दी। उन्होंने कहा कि भिंड के नेता प्रमोद शर्मा ने एक माह पहले 25 करोड़ रुपए नकद लेने या फिर मंत्री पद लेने की पेशकश की थी।


क्या विधायको के रेट गिर गए हैं


 भार्गव पहले विधायकों को 100 करोड़ रुपए देने के आरोप लगे थे। अब 25 करोड़ की बात हो रही है। तो क्या विधायकों का इतना अवमूल्यन हो गया। बसपा विधायक रामबाई को दिल्ली ले जाने की बात है तो इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। - गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष


रामबाई बेटी को देखने दिल्ली गई हैं: गोविंद सिंह


विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने कहा कि दिल्ली में उनकी बेटी पढ़ती है, वह बीमार है, इसलिए उसे देखने और इलाज के लिए गई हैं।





Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image