हमीदिया और जेपी में आइसोलेशन वार्ड तैयार, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर



हमीदिया और जेपी में आइसोलेशन वार्ड तैयार, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर




भोपाल। भारत में 9 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मंगलवार को इस संबंध में विभाग ने एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को 14 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा जाएगा। जेपी, हमीदिया और गांधी नगर में एयरपोर्ट के सामने स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।


कोरोना से निपटने के लिए ये व्यवस्थाएं की गर्इं


हमीदिया अस्पताल


इमरजेंसी विभाग की चौथी मंजिल पर 10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इसमें 4 वेंटिलेटर भी लगवाए गए हैं। 24 घंटे आॅक्सीजन सप्लाई और दवाओं सहित जरूरी व्यवस्थाएं की गर्इं हैं। यहां पांच डॉक्टर और 10 नर्सिंग स्टॉफ की 24 घंटे तैनाती की गई है।


जेपी अस्पताल


यहां डेंगू और स्वाइन फ्लू वार्ड को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां कोरोना वायरस को लेकर पहले ही मॉक ड्रिल की जा चुकी है। दो डॉक्टर समेत इमरजेंसी स्टाफ को 24 घंटे ड्यूटी पर लगाया गया है। आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर से लेकर जरूरी उपकरण लगाए गए हैं।


मेंडोरा में विरोध के बाद जेपी में बनाया गया वार्ड


कोरोना की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेंडोरा गांव के पास आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने की तैयारी की गई थी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन वहां के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। हालांकि यह वार्ड गांव से काफी दूरी पर बनाया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों के एतराज के बाद यह वार्ड जेपी अस्पताल में बनाए जो का फैसला लिया गया है। इस मामले को लेकर मेंडोरा और आसपास के दूसरे गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया था। साथ ही कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी।





Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image