नई दिल्ली । प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के तीसरे दिन वित्त मंत्री ने गरीब, कामगारों और मजदूरों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की। वित्त मंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारी कोशिश रहेगी कि गांवों और शहरों में रहने वाला कोई भी गरीब भूखा न सोए। इसके तहत गरीबों को हर महीने 10 किलो मुμत अनाज दिया जाएगा। किसानों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। महिलाओं, बुजुर्गों और कर्मचारियों के लिए भी ऐलान किए गए हैं।