दिग्‍गजों ने ताली थाली और घंटा बजाकर कोरोना से लड़ने वाले कर्मवीरों का बढ़ाया हौसला

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देशभर में लोगों ने रविवार को शाम पांच बजे ताली थाली और घंटा बजाकर कोरोना (Coronavirus Pandemic) से लड़ने वाले कर्मवीरों का बढ़ाया हौसला बढ़ाया। मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की संख्‍या 344 हो गई है। आज यानी रविवार को पटना में एक 38 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण से मरने की जानकारी सामने आइ। गुजरात में भी एक और मरीज की मौत हो गई। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक सात सात लोगों की मौत हुई है। यहां तक कि रेलवे ने सभी यात्री सेवाएं 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है।