नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस का बेहद बुरा प्रभाव घरों की बिक्री पर भी पड़ा है। हाउसिंग ब्रोकरेज फर्म एनारॉक के अनुसार, कोरोना वायरस के फैलने के डर के कारण इस साल जनवरी से मार्च महीने के दौरान देश के सात बड़े शहरों में घरों की बिक्री में 42 फीसद की गिरावट आई है। इस दौरान सिर्फ 45,200 घरों की ही बिक्री हुई है। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए बुधवार से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो गया है। इस दौरान आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों सहित सब कुछ बंद रहेगा। इससे घरों की बिक्री में सीधी गिरावट देखी जा सकती है।
25 मार्च तक हुई बिक्री के आंकड़ों के आधार पर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में एक साल पहले की समान अवधि में 78,510 घरों की बिक्री हुई थी। इस तरह तिमाही आधार पर घरों की बिक्री में 24 फीसद की गिरावट आई है। पिछले वित्त वर्ष में 200 करोड़ के करीब टर्नओवर वाली एनारॉक ने बताया कि इस महीने के आखिर तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते बिक्री अत्यंत कम रहेगी।