चीन हो या कोई देश तकनीक मशीनों पर निर्भर हो गया है लेकिन बीमारी पर हार गया है इसका असर सभी देशों पर पड़ रहा है जहां प्रकति को महत्व दिया जाता था उसका बहुत शोषण हुआ विकास किया लेकिन हरियाली पहाड़ो समुद्र आकाश सभी को नुकसान पहुँचाया आज वही देश बीमारी से जकड़ा है एक दूसरे पर सभी देश आगे बढ़ने की चाहत में प्रकृति का दुरुपयोग करने लगे कितनी ही मशीनों से अविष्कार किया अब उन देशों मे शुद्ध हवा नही बची है प्राणी जीव सब विलुप्त की कगार पर है यदि समय रहते हुए एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ नही लगी रहती तो कोरोना वायरस से इतना नुकसान नही होता भारत को अपना खुद वजूद बनाना होगा भारत को उन देशों के पीछे नही भागना है जो अपना सब कुछ खो चुके है भारत को प्रकति पर्यावरण को बचाना है जनता की रक्षा करनी है हर बीमारी से यह आने वाले भबिष्य का सवाल है चीन आगे होकर भी बीमारी से हार गया क्या मिला उसे यही सभी देशों में होगा यदि प्रकति के महत्त्व को प्राणी जीवो को समझा होता तो इतनी बीमारी नही फैलती भारत को हरियाली पर्यावरण सौर ऊर्जा की तकनीक से आगे बढ़ना होगा ।
चीन हो या कोई देश तकनीक मशीनों पर निर्भर हो गया है
• Patrakar Sudhir Mishra