भोपाल । भोपाल से लखनऊ, आगरा के लिए नई उड़ान का शेड्यूल जारी होने के बाद इंडिगो ने प्रयागराज के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 29 मार्च से शुरू हो रही इस μलाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। भोपाल से प्रयागराज पहली बार सीधे हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। इससे यात्रियों के समय और पैसे की बचत होगी। डीजीसीए ने समर शेड्यूल के लिए विमानन कंपनियों को पहले ही स्लॉट जारी कर दिया है। इसमें कोलकाता, आगरा, लखनऊ, प्रयागराज, सूरत के लिए नई μलाइट शुरू होनी है। इंडिगो ने लखनऊ के लिए 30 मार्च और आगरा के लिए 29 मार्च से सीधी उड़ान के लिए बुकिंग और शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए कंपनी एटीआर चलाएगी। इसका एक तरफ का फेयर 2,679 रुपए आ रहा है। इस उड़ान से यात्री 1 घंटे 25 मिनट में प्रयागराज पहुंच जाएंगे। वहीं प्रयागराज से 1 घंटे 35 मिनट में भोपाल पहुंच जाएंगे।
यात्रियों की संख्या बढ़ेगी
समर शेड्यूल में शुरू हो रही उड़ानों से यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। समर वेकेशन में परिवार सहित लोग छुट्टी मनाने के लिए जाते हैं। ऐसे में भोपाल से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने से काफी सुविधा मिलेगी।
आगरा रूट के लिए फेयर कम
आगरा के लिए इंडिगो द्वाराजारी किए शेड्यूल में बुकिंग पर एक तरफ का फेयर शुरुआत में अधिक आ रहा था। भोपाल से आगरा के लिए एक तरफ का फेयर 7 से 8 हजार तक प्रति यात्री था। हालांकि बाद में यात्रियों की मांग पर कंपनी ने इसके फेयर में कमी कर दी है। अब फेयर 2,836 रुपए कर दिया गया है।