ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के साथ ही उनके समर्थक और कांग्रेस नेताओं की ओर से इस्तीफे का दौर जारी है. पूर्व मंत्री सरताज सिंह (Sartaj Singh) ने भी कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया है... सरताज सिंह ने कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप लगाए है... और कहा है कि, कांग्रेस की गुटबाजी के चलते बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं...पूर्व मंत्री सरताज सिंह की घर वापसी की तैयारी बातचीत में आरोप (allegations) लगाया कि कांग्रेस की गुटबाजी के चलते ही मैं वापस बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं जब उनसे पूछा गया कि आपकी किसी बड़े नेता से बात हुई है तो उन्होंने किसी का नाम लेते बसते हुए नजर आए किंतु सिंधिया जी से बात होने की बात उन्होंने कबूली.
भोपाल :सरताज सिंह ने किया कांग्रेस छोड़ने का एलान, बताई ये वजह...
• Patrakar Sudhir Mishra