भोपाल / प्रदेश के सबसे बड़े रसोईघर (अक्षय पात्र) के लिए भूमिपूजन कल, एक बार में 50,000 बच्चों के लिए बनेगा भोजन

भोपाल में मंगलवार को प्रदेश के सबसे बड़े केंद्रीयकृत रसोईघर के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस रसोईघर एक बार में 50,000 बच्चों का भोजन तैयार किया जा सकेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे। इस मौके पर अक्षयपात्र फाउंडेशन के चैयरमैन मधु पंडित नाथ भी उपस्थित रहेंगे। 


मंगलवार सुबह 10 बजे शाहपुरा पुलिस स्टेशन के पीछे आयोजिक होने वाले इस कार्यक्रम एचईजी लिमिटेड के अध्यक्ष रवि झुनझुनवाला के अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ.गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल, आरिफ अकील, पीसी शर्मा, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत जिले के विधायक भी मौजूद रहेंगे। संस्था का उद्देश्य 2025 तक 50 लाख बच्चों को भोजन मुहैया कराना है।