भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी भड़के, रेल पटरी उत्पादन ठप

कोरोना के खौफ के चलते उत्पादन कम करने की मांग कर रहे भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के कर्मचारियों ने शुक्रवार को काम बंद कर दिया। इससे रेल पटरी का उत्पादन ठप हो गया। सबसे पहले बीआरएम (बार एंड रॉड मिल) के कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया, जिसके बाद रेल मिल और यूनिवर्सल रेल मिल में भी कर्मचारियों ने 'जान है तो जहान है' का नारा लगाते हुए घरों की ओर जाना शुरू कर दिया।


इसी बीच खबर आई कि सिंटरिंग प्लांट—3 में भी उत्पादन ठप कर कर्मचारी घरों की ओर जा रहे हैं। इसके बाद यूनिवर्सल रेलमिल के करीब 400 नियमित और 700 ठेका मजदूर भी बगावत के मूड में आ गए। उधर, खुर्सीपार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रबंधन ने संयंत्र के खुर्सीपार गेट को बंद कर दिया है। इस गेट से करीब सात हजार कर्मचारी व श्रमिक प्लांट में आते हैं।