भारत  शांति का देश है सभी धर्म के लोग यदि भारत को अपनी जन्म भूमि मानते है

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र से पहले भाजपा में विधायकों की एकजुटता को टटोलने के लिए सभी को संभागवार भोपाल बुलाने की तैयारी है। बैठक सोमवार और मंगलवार को होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ प्रमुख नेता रहेंगे। भाजपा इस बात को लेकर पुख्ता होना चाहती है कि यदि कहीं फ्लोर टेस्ट की बात हो तो पिछली मर्तबा की तरह विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल जैसे नए नाम सामने न आ जाएं। कई विधायकों की ओर से पिछले दिनों संगठन के कामकाज पर भी सवाल उठाए गए थे।


जौरा-आगर उपचुनाव की भी तैयारी
बैठक में जौरा और आगर के उपचुनाव पर भी बात हुई। भाजपा के प्रदेश के नेताओं ने तय किया कि इन सीटों के कार्यक्रम भी समानांतर चलें। लिहाजा आगामी 4 मार्च को आगर-मालवा में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है। इसके बाद मुरैना के जौरा सीट का भी कार्यक्रम होगा। राज्यसभा सीटों के नामों को लेकर चर्चा कुछ दिन बाद शुरू होगी।


भाजपा अध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि मुरैना एवं भिंड के 100 से अधिक गांवों में ओलावृष्टि के कारण फसलें बर्बाद हुई हैं। राज्य सरकार का एक भी मंत्री या जिम्मेदार व्यक्ति अभी तक किसानों के बीच नहीं पहुंचा है। हमारी मांग है कि प्रभावितों को 100 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए। जौरा, कैलारस, सुमावली, दिमनी, मुरैना और भिंड के कई क्षेत्रों में 70 फीसदी तक फसलें नष्ट हो गई हैं। सरकार इसे छिपाने की कोशिश कर रही है।