बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यवाहक सीएम को दिया अपना पूर्ण समर्थन, राज्यपाल से भी की अपील

भोपाल। कोरोना वायरस से बेहतर तरीके से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को 14 घंटे की 'जनता कर्फ्यू' की अपील की थी। पीएम मोदी की इस निवेदन का पूरे देश में भी व्यापक असर हुआ है। आज मध्यप्रदेश में भी टोटल लॉक पोजीशन रही। बीते दिनों से राजधानी भोपाल में जारी रस्साकसी भी थमी दिखी।


ये भी पढ़ें- आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं को छोड़कर 5 अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रतिष्ठान, ...


इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन से अपील की है। वीडी शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन से अपील की है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जनता के हित में उठाए जाने वाले सभी कदमों को हमारा समर्थन है। बीडी शर्मा ने लिखा "मेरी मध्य प्रदेश के आदरणीय राज्यपाल और कार्यकारी मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि कोरोना वायरस से बचाव पूरी बीजेपी आपके साथ खड़ी हर संभव सहयोग देंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि हमें मिलकर कोरोना वायरस से प्रदेश की जनता को बचाना है ।




मेरी मध्य प्रदेश
के आदरणीय राज्यपाल, कार्यकारी मुख्यमंत्री, प्रशासन से अनुरोध है कि