बीजेपी के नहले पर कांग्रेस का दहला, हो सकता है बीजेपी विधायकों को लेकर बडा ऐलान

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत में बीजेपी के नहले पर कांग्रेस ने देहला मारा है.कांग्रेस विधायक हरदीप डंग के इस्तीफे के लेटर के बाद बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी, मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे. उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से हुई.मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर देर रात मंत्रियों के साथ बैठक की उसके बाद मंत्री जीतू पटवारी विक्टरी साइन दिखाते हुए सीएम हाउस निकले.उधर कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि एक के बदले बीजेपी के तीन विकेट गिराएंगे.उधर वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि कांग्रेस सरकार को 122 विधायकों का समर्थन प्राप्त है..माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में कांग्रेस तीनों बीजेपी विधायकों को लेकर कोई एलान कर सकती है.


राज्य की राजनीति में शह मात का खेल और प्रेशर पॉलिटिक्स चरम पर है. नारायण त्रिपाठी पहले स्पीकर एनपी प्रजापति के निवास पहुंचे..तब उनके इस्तीफा देने की खबर आई.लेकिन बाद में वो सीएम हाउस पहुंचे और जब लौटे तो उन्होंने इस्तीफा देने


की खबरों का खंडन किया.