बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु गए एमपी के मंत्री पटवारी और लाखन सिंह के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने हिरासत में लिया

भोपाल/बेंगलुरु. मध्य प्रदेश के 22 बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु गए मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह को कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। यहां के रिसॉर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के विधायक ठहरे हुए हैं। रिसॉर्ट में पटवारी और लाखन की पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की हुई। उनके साथ बागी विधायक मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी भी थे। वहीं, कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने आरोप लगाया है कि मंत्री पटवारी के साथ मारपीट की गई। वे अपने रिश्तेदार और विधायक चौधरी से मिलने पहुंचे थे।