विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 6 बागी कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं.स्पीकर ने इन विधायकों को शुक्रवार को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था.नोटिस के बाद भी कोई विधायक स्पीकर से मिलने नहीं पहुंचा.इसके बाद स्पीकर ने प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी और महेंद्र सिंह सिसोदिया के इस्तीफे मंजूर कर लिए.वहीं कांग्रेस ने विधायकों को व्हिप जारी करके बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उपस्थित रहने को कहा है.
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने आगामी विधानसभा सत्र के लिए अपनी पार्टी के विधायकों को 3 लाइन व्हिप जारी किया है. व्हिप जारी करते हुए संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि 'राज्यपाल का अभिभाषण और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव पारित किया जाना है. इसके अलावा अनुपूरक अनुमान, विनियोग विधेयक 2020, साल 2012-13 के आधिक्य व्यय का
विवरण पेश और पारित कराया जाना है.