अपने ही देश मे दुश्मन हो जो देश द्रोही का नारा लगाते है

अपने ही देश मे दुश्मन हो जो देश द्रोही का नारा लगाते है उनसे ही भारत को खतरा है जब केन्द्र सरकार ऐसे लोगो के लिये कानून लाती है तो विपक्ष ही पहले से बिरोध करने लगता है भारत की सुरक्षा किसके हाथ मे होगी ।कड़े कानून से ही राष्ट्र का भला होगा हिंसा की आग में हर दम।जनता पर ही अत्याचार हुआ है धर्म के लिये सभी को एकजुट होना चाहिये बुराई को हराकर ही अच्छाई को जीता जा सकता है आँख बंद कर देखना नही चाहिए आँख खोलकर अपनी आवाज़ उठाना ही जीत होती है।