न्यूयॉर्क. कोरोनावायरस को लेकर अमेरिका से बुरी खबर है। शुक्रवार तक देश में संक्रमितों की संख्या 85,500 से ज्यादा हो गई। यह आंकड़ा चीन और इटली से भी ज्यादा है। चीन में 81,285 और इटली में 80,589 संक्रमित हैं। न्यूयॉर्क कोरोना का एपिसेंटर बनता जा रहा है। यहां अब तक 387 लोगों की मौत हो चुकी है और 37,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पूरे देश की बात करें तो गुरुवार को एक दिन में 150 जानें गईं और करीब 15 हजार नए केस सामने आए। अमेरिका में अब तक 1300 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएनएन ने इंस्टीटयूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैल्युएशन के हवाले से बताया कि अगर अमेरिका में कोरोना संक्रमण फैलने की यही रफ्तार रही तो जुलाई तक 80 हजार से ज्यादा मौतें हो सकती हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह महामारी अप्रैल तक अपने चरम पर पहुंच जाएगी। तब हर दिन 2,300 मरीजों की मौत हो सकती है। यह आंकड़ा सोशल डिस्टेंसिंग और क्वारैंटाइन के नियमों का पालन होने के बाद भी होगा। ऐसी ही चेतावनी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने जारी की है।डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अमेरिका कोरोना के ग्लोबल एपिसेंटर के रूप में सामने आ सकता है।
उधर, दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। 5 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 24 हजार 114 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 24 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।
अमेरिका ने चीन और इटली को पीछे छोड़ा