यूपी / पत्नी व बेटे के साथ रामपुर जेल में एक रात गुजारने के बाद आजम खान सीतापुर जेल शिफ्ट; 5 दिन यहीं रह

लखनऊ. कभी रामपुर में एकछत्र राज करने वाले सपा के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान को अपने ही जिले की जेल में एक रात गुजारनी पड़ी। बुधवार को आजम, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया था। गुरुवार तड़के पांच बजे तीनों नेताओं को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। रामपुर प्रशासन ने आजम की गिरफ्तारी के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई थी। 







कुर्की जारी होने के बाद आजम ने किया था समर्पण


आजम, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ बीते मंगलवार को अपर जिला न्यायाधीश-6 (एमपी/एमएलए) धीरेंद्र कुमार की अदालत ने कुर्की के वॉरंट जारी किए थे। यह वॉरंट पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने से संबंधित मुकदमे में जारी किए गए थे। अदालत में पेश न होने के कारण तीनों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट पहले ही जारी किए थे। बुधवार को तीनों ने अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में समर्पण कर दिया, जहां उन्हें दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 


ईडी भी जल्द शिकंजा कसने की तैयारी में


आजम व उनके बेटे अब्दुल्ला रामपुर जेल में बैरक नंबर एक में रखा गया था। वहीं, रामपुर सदर से विधायक तंजीन फातिमा को महिला बैरक में रखा गया। इससे पहले रामपुर के एसपी संतोष कुमार ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई थी। कहा था कि, अन्य जेल में रखा जाए। इसके मद्देनजर गुरुवार तड़के पांच बजे रामपुर जेल से तीनों को सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। आजम के खिलाफ दर्ज दूसरे केसों में भी पुलिस रिमांड लगाने की तैयारी में है। वहीं, ईडी में दर्ज केस में भी शिकंजा जल्द कसने की जानकारी है।


भैंस, पेड़ चोरी समेत आजम 83 केस 


रामपुर में आजम खान के खिलाफ अब तक 83 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें भैंस चोरी, किताबों की चोरी, शेर की मूर्ति चुराने, 2700 खैर के पेड़ों की चोरी के मुकदमे भी शामिल हैं। 


रामपुर में चमक रही बिजली: सीएम योगी


आजम की गिरफ्तारी पर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा तंज भरे स्वर में कहा था कि, हमारी सरकार में भी रामपुर में पूरी बिजली जा रही है। बहुत अच्छी तरह से चमक भी रही है, जब बिजली चमकती है तो वायरस पैदा नहीं होते। साथ ही सफाई अभियान भी चल रहा है। गंदगी किसी रूप में हो, उसकी सफाई की जाएगी। 


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image