यदि वैज्ञानिक रिसर्च करे दिल मे अगर छेद हो तो

यदि वैज्ञानिक रिसर्च करे दिल मे अगर छेद हो तो उसे भी धमनियों के जरिए बिना सर्जरी के भरा जा सकता है ब्लड जमा है तो अटैक होते है उनसे भी  बचा जा सकता है यदि ब्लड  को लिक्विड करके उन्हें पूरे शरीर की कोशिकाओं धमनियों में पहुँचाया जा सकता है ऐसी अगर कोई दवा तैयार की जाए यो बिना सर्जरी के मरीज ठीक हो सकता है कोई भी मेडिसन ऐसी बनाई जाए जो कम समय मे तुरन्त फायदा करे इसे मरीज को ठीक होने में ज्यादा समय नही लगेगा वह कम समय मे ठीक हो सकता है अगर भारत मे सबसे ज्यादा रिसर्च सेंटर और वैज्ञानिक होना चाहिये हर विषयो पर शोध करने वाले इसके लिये उन युवाओं को प्रोतसाहन देना चाहिये जो मेडिकल फील्ड से जुड़े है युवाओ को हर विषयो पर रिसर्च सेंटर कॉलेज में होना खोलना का प्रयास सरकार को करना चाहिए तभी भारत आगे बढ़ सकता है बिना मेहनत योग्यता के नही ।