विद्युत निगम में हुए 1.66 करोड़ के गबन का खुलासा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 6 फरवरी के अंक में किया था। इस मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर, निगम के पूर्व व वर्तमान संविदा कर्मचारी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बैंक का ही एक डिप्टी मैनेजर फरार है। पुलिस ने आरोपियों से गबन के 12 लाख रुपये सहित अन्य सामान फर्जी खातों में जमा लाखों रुपये के साथ उनकी 45 लाख रुपये की संपति को भी जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त प्रथम जोन संकल्प शर्मा ने बताया कि विद्युत निगम में 6 फरवरी को अधिशासी अभियंता द्वितीय, पंचम व सप्तम में पौने दो करोड़ रुपये का गबन का मामला सामने आया था। इस मामले में सेक्टर 49 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने जांच के दौरान बुधवार को बुलंदशहर के पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर, निगम के पूर्व व वर्तमान सविंदा कर्मियों सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन पर हुई कार्रवाई
आरोपियों में बुलंदशहर के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पलड़ा झाल के डिप्टी मैनेजर खुर्जा सराय मेहर सिंह निवासी अंकुर भास्कर, खोड़ा बिजली घर के संविदा कर्मी बांदा के रंगोली निवासी जय सुभाष विश्कर्मा, निगम के पूर्व संविदाकर्मी मुजफ्फरपुर निवासी सचिन कुमार आदि शामिल हैं।
सेक्टर-49 में केस दर्ज
विद्युत निगम में हुए गबन के इस मामले का समाचार 6 फरवरी को हिन्दुस्तान में छपा था। जिसके बाद ही सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी और अब 12 दिन बाद इस मामले में यह कार्रवाई हुई है।