विधानसभा चुनाव / मत देने में महिलाएं फर्स्ट क्लास पास, पुरुषों से महज 0.07 फीसदी रहीं पीछे

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह और डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना ने विस चुनाव 2020 में मतदान के फाइनल आंकड़े जारी किए। वोट करने के लिए 62.59 फीसदी वोटर निकले। अबकी महिलाओं ने जमकर वोट किया और पुरुषों के मुकाबले में कंधे से कंधा मिलकर खड़ी दिखाई दीं। महिला वोटर्स में सबसे ज्यादा असर मुस्लिम सीटों पर दिखा।  सूची में रजिस्टर 62.62 फीसदी यानी 50,75,66 पुरुष वोटर और 62.55 फीसदी यानी 41,78,841 महिला वोटर अपना विधायक चुनने बूथ तक पहुंची और वोट किया। महिला और पुरुष वोटर के बीच दिल्ली विधानसभा 1993 के पहले चुनाव में पुरुष और महिला वोटर्स के मतदान करने पहुंचने में 6.29 फीसदी और 2015 के चुनाव में 1.14 फीसदी का अंतर था जो अब महज 0.07 फीसदी रह गया है। 



  • महिला-पुरुष वोटर में गैप 1993 में 6% और 2015 में 1.14%था, दिल्ली कैंट में 48.45% महिलाओं ने डाले वोट

  •  शाहीन बाग, कर्दमपुरी, चांदबाग, हौजकाजी में महिलाएं वोट को खूब निकलीं। मटिया महल और सीलमपुर सहित कई अन्य सीटों पर महिला मतदान कम