विदेशी काला धन कानून के तहत 12,000 करोड़ के 422 मामलों में नोटिस जारी, केंद्र ने संसद में दी जानकारी

 


नई दिल्ली, प्रेट्र। आयकर विभाग ने दिसंबर, 2019 तक विदेशी काला धन कानून के तहत 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति और आय के 422 मामलों में नोटिस जारी किए हैं। संसद में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आयकर विभाग ने काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्तियां) और कर अधिरोपण अधिनियम के एक जुलाई, 2015 से लागू होने के बाद निरंतर और ठोस कार्रवाई की गई है।


राज्यसभा में एक लिखित जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इसके परिणामस्वरूप 31 दिसंबर, 2019 तक इस अधिनियम के तहत 422 मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित विदेशी संपत्ति और आय शामिल है।' एचएसबीसी मामलों में बिना लाइसेंस वाले विदेशी बैंक खातों में जमा राशि के संबंध में अब तक 8,460 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय को 1,290 करोड़ रुपये से अधिक के कर और जुर्माने के दायरे में लाया गया है। करीब 204 अभियोजन की शिकायतें दर्ज की गई हैं।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image