देवरिया जिले के बरहज तहसील के सुदूर कसिली गांव की गलियों में अयोध्या में बनने वाले भव्य राममंदिर की गूंज है। ग्रामवासी मुदित हैं। मिठाई बांटकर खुशियां मना रहे हैं। वजह गांव के लाल नृपेंद्र मिश्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण समिति का चेयरमैन बनाया जाना है। इससे यह गांव अब देश-दुनिया के नक्शे पर आ गया है। नृपेंद्र मिश्र, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव भी रहे हैं।
नृपेंद्र मिश्र भले ही जीवन भर बाहर रहे, लेकिन गांव के लोगों के जेहन में उनकी सदाशयता, शालीनता व विद्वता की छाप है। अपने गांव के एक सपूत को भगवान श्रीराम की सेवा के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर बड़े-बुजुर्ग, सभी खुश हैं। लोगों को तनिक भी अंदाजा न था कि कसिली गांव का नाता अयोध्या में भगवान श्रीराम के बहुप्रतीक्षित मंदिर के निर्माण से जुड़ेगा।