शहर में नशे का कारोबार लगातार फैल रहा है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने भी नए-नए तरीके ढूंढ़ निकाले हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय के बैग से गांजे की तस्करी करते एक व्यक्ति को पकड़ा था तो कल पुलिस ने स्कूल बैग में गांजा लाते दो नाबालिग सहित तीन को पकड़ा है।
कल नारकोटिक्स पुलिस की टीम ने अमन नामक एक युवक को 9 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। वह स्कूल-कॉलेजों के बाहर छात्र को नशा बेचने वाले दो नाबालिग बच्चों को डिलीवरी देने आया था। उसने पुलिस से बचने के लिए स्कूल बैग में गांजा रखा हुआ था। जैसे ही उसने बच्चों को डिलीवरी दी, टीम ने तीनों को पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस को एक चाकू भी मिला। इसके पहले पलासिया पुलिस ने डिलीवरी बॉय को गांजे साथ पकड़ा था।
स्कूल बैग में रखा था गांजा, दो नाबालिग सहित तीन को पकड़ा
• Patrakar Sudhir Mishra