सिचाई विभाग के लेखा अधिकारी के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने मारा छापा

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार 14 फरवरी को सिचाई विभाग के लेखा अधिकारी अंगद प्रसाद शुक्ला के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत की गई थी जिसके बाद सुबह 5:00 बजे लोकयुक्त पुलिस की टीम ने उनके आवास पर दबिस देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में डीएसपी बीके पटेल के नेतृत्त्व में 35 सदस्य टीम द्वारा जांच की जा रही है.


छापामारी के दौरान मिले संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि, अंगद प्रसाद शुक्ला के घर पर हुई इस छापामारी की कीर्रवाई में 2 मकान, करीब 6 प्लाट के दस्तावेज मिले हैं. इतना ही नहीं फोर व्हीलर और टू व्हीलर भी बरामद हुए हैं. फिलहाल जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है.


गौरतलब है कि अंगद प्रसाद त्योंथर नहर परियोजना में लेखापाल के पद पर पदस्थ हैं. इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा यह छापामारी की गई. इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image