मुंबई: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक विवादो में घिर गए हैं. नवाब मलिक पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाया है कि जब वह शिवाजी महाराज की जयंती समारोह में शामिल हुए, तो खामोश क्यों थे और उन्होंने जयघोष क्यों नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी जारी किया है.
इन तस्वीरों में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक शिवाजी महाराज के जयघोषों के दौरान खामोश खड़े हैं. जबकि जयंती समारोह के दौरान महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत सूबे के कद्दावर नेता जयघोष कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को ये बात नागवार गुजरी है कि नवाब मलिक ने जयघोष क्यों नहीं किया, और उस दौरान वो खामोशी से क्यों खड़े थे.