शहर में सक्रिय हैं एक दर्जन से अधिक हवाला कारोबारी

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दो दिन पूर्व कार से हवाला का पैसा ले जा रहे दो लोगों को दो करोड़ रुपए से अधिक नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो यह पैसा झांसी से दिल्ली पहुंचाने जा रहे थे। इस मामले में पुलिस टीम मुख्य आरोपी की तलाश झांसी गई हुई है, जबकि शहर में भी लगभग एक दर्जन से अधिक हवाला कारोबारी मौजूद हैं, जो हर माह एक अरब रुपए से अधिक राशि बिना किसी लिखा-पढ़ी के इधर से उधर करते हैं, लेकिन इस ओर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम ने मोहनपुर हाईवे से बृजनंदन सोनी एवं राजेश निवासीगण झांसी, उप्र को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से मिली कार क्रमांक एमपी07 सीडी 3228 से दो करोड़ एक लाख रुपए बरामद किए गए थे। आरोपियों के मुताबिक उन्हें यह रकम झांसी निवासी कल्लू कमरिया द्वारा दी गई थी, जिसे वह दिल्ली लेकर जा रहे थे। पुलिस द्वारा आरोपियों की तीन दिन की रिमांड लेकर उनसे पुलिस अफसरों द्वारा पूछताछ की गई, तो वह अधिक कुछ नहीं बता सके, जिससे पुलिस का मुख्य टारगेट अब पैसा भेजने वाले कल्लू कमरिया पर है, जिसकी तलाश में एक टीम झांसी गई हुई है, लेकिन आरोपी भूमिगत हो गया है। खैर यह तो झांसी की बात है, यदि हम ग्वालियर शहर की बात करें, तो यहां भी लगभग एक दर्जन से अधिक हवाला कारोबारी सक्रिय हैं, जो हर माह बिना किसी लिखा-पढ़ी के बड़ी राशि दिल्ली सहित मथुरा व आगरा पहुंचाकर शासन को चूना लगाने में लगे हुए हैं। यदि सराफा बाजार से जुड़े लोगों पर भरोसा करें, तो यहां के करीब चार से पांच जेवर कारोबारी ऐसे हैं, जो हवाला के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिनका ज्वेलरी कारोबार तो नाममात्र को चलता है, लेकिन वह हवाला व्यवसाय के जरिए लाखों के वारे-न्यारे कर आलीशान जीवन जी रहे हैं, इनके अलावा दो थोक सराफा कारोबारी भी इस कार्य में जुटे हुए हैं, जो दिल्ली व आगरा-मथुरा के अलावा इंदौर तक पैसे का आदान-प्रदान करते हैं। इनके अलावा मुरार के भी कुछ कारोबारी छुट-पुट हवाला का व्यवसाय कर रहे हैं। हवाला कारोबार से जुड़े सरगना की तलाश में टीम झांसी में सर्चिंग कर रही है, लेकिन वह भूमिगत हो गया है, हालांकि अभी तक किसी ने भी बरामद राशि पर अपना दावा नहीं किया है, जिससे टेक्निकल परेशानी भी हमारे सामने है, क्योंकि आरोप तो कोई किसी पर भी लगा सकता है।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image