शहर में 463 वाहन चालकों को 4639 बार भेजा ई-चालान

शहर के ट्रैफिक को कोसने वाले शहरवासियों को बता दें कि यातायात विभाग द्वारा वर्ष 2019 को 463 वाहन चालकों को 4639 बार यातायात नियम तोड़ने पर ई- चालान किया। इतना ही नहीं इन चालकों द्वारा जब चालान जमा नहीं किया गया तो विभाग ने न्यायालय की शरण तक ले ली..। व्यवस्था पर कलंक बन चुके ट्रैफिक को सुधारने की भाषणबाजी से बाहर निकलकर जब ट्रैफिक विभाग ने शिकंजा कस दिया है, तो ऐसे में शहरवासियों को भी नियम से चलने का संकल्प लेना चाहिए। 2019 में दो लाख रुपए ई चालान से जमा यातायात विभाग के अनुसार वर्ष 2019 में ई-चालान के माध्यम से एक लाख 95 हजार रुपए ई-चालान से जमा कराया गया। विभाग द्वारा नियम तोड़ने वाले 64 हजार चालाकों के घर पर ई-चालान भेजा गया, जिन्होंने जागरूकता दिखाते हुए कियोस्क सेंटर पर पहुंचकर जुमार्ना जमा किया।


फैक्ट फाइल


हेलमेट नहीं लगाने पर 250 रुपए न्यूनतम चालान।


यातायात के नियम तोड़ने पर औसतन 500 रुपए जुमार्ना।


ई-चालान जमा करने 15 दिन के बाद भी मिलता है समय।


बार-बार नोटिस की अनदेखी पर न्यायालय में प्रतिवेदन।