सभी देशों को लगता में भारत मे अल्पसंख्यक के साथ अत्याचार होता है

सभी देशों को लगता में भारत मे अल्पसंख्यक के साथ अत्याचार होता है जरा वह देश जो भारत पर गलत निगाह डालते है पाकिस्तान में जाकर देखे वहां पर आज़ादी के बाद से हिन्दुओ की जनसंख्या कितनी कम हो गई है धर्मांतरण किया जा रहा है भारत पर संदेह करने से पहले पाकिस्तान का असली रूप देखना चाहिये भारत ऐसा देश है जहां सभी धर्म के लोगो को आज़ादी मिली है जब भारत पर कोई संकट आता है तब सरकार भारत की सुरक्षा के लिये कड़े कदम उठाती है यह भारत में रह रही जनता की सुरक्षा का सवाल है बड़े निर्णय लेने पड़ते है जो भारत के हित मे होते है ।