पिछले एक महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान

पिछले एक महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान फेसबुक पर चुनावी विज्ञापनों पर 1.99 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इनमें से 46% यानी 92.16 लाख रुपए आम आदमी पार्टी, दिल्ली भाजपा और दिल्ली कांग्रेस के फेसबुक पेज ने ही खर्च कर दिए। यह जानकारी फेसबुक की एड लाइब्रेरी रिपोर्ट से सामने आई है। यह खर्च 7 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी विज्ञापनों पर खर्च करने के मामले में आप सबसे आगे रही। उसने 46.88 लाख रुपए के विज्ञापन दिए। दूसरे नंबर पर दिल्ली भाजपा और तीसरे नंबर पर दिल्ली कांग्रेस रही। हालांकि, चुनाव प्रचार के आखिरी हफ्ते और आखिरी दिन भाजपा ने ही सबसे ज्यादा विज्ञापन दिए। प्रचार के आखिरी दिन 6 फरवरी को भाजपा ने 4.36 लाख रुपए के विज्ञापन दिए। वहीं, आखिरी हफ्ते में उसने ऐसे विज्ञापनों पर 24.05 लाख खर्च किए। प्रचार थमने के बाद पार्टियों के आधिकारिक पेज से तो कोई चुनावी विज्ञापन नहीं दिया गया, लेकिन उनके समर्थक पेजों की तरफ से विज्ञापन दिए गए।