पाकिस्तान से आए हुए हिन्दुओ को भारत मे केन्द्र सरकार ने नागरिकता दी

पाकिस्तान से आए हुए हिन्दुओ को भारत मे केन्द्र सरकार ने नागरिकता दी भारत मे रहने का अधिकार जीतना मुस्लिमो का है उतना ही पाकिस्तान में अत्यचार सहने वाले हिन्दुओ का यह अच्छाफैसला है विपक्ष सिर्फ एक धर्म के आधर पर चलता है लेकिन उन हिन्दुओ के बारे में विचार नही किया जो पाकिस्तान में अत्यचार सहन कर रहे है जो विभाजन हुआ उन गलतियों को बीजेपी ने सुधारा है विभाजन गाँधी जी भी नही चाहते थे आज अगर विभाजन नही होता तो हिन्दू पर इतना अत्यचार और धर्म परिवर्तन नही कराया जाता यही बिपक्ष 370 35  का विरोध किया लेकिन यह खत्म हुआ जो जनता कितने सालो से चाह रही थी कि 370 और 35 कि धारा खत्म हो जो गलती इतिहास में हुई है अब उसे सुधारा जा रहा है मुस्लिम देशों में हिन्दुओ को नागरिकता नही दी जाती क्योकि वहां एक धर्म चलता है इसलिये उन हिन्दुओ को भारत मे नागरिकता देना जरूरी है क्योंकि वह भारतीय है मुस्लिमो को मिल जाती है क्योंकि वह उन धर्म के है लेकिन हिन्दुओ को नही मिलती उन पर अत्याचार हो रहा है आज़ादी के बाद आज भारत मे हिन्दुओ की संख्या तेजी से घट रही है मुस्लिम देश मे भी उनको बचाना भारत का फर्ज है जिनको बुरा लग रहा है कि नागरिकता क्यो दी गई वह भारत से बाहर जा सकते है  नागरिकता पर अधिकार हिन्दुओ का है इसमें सुप्रीमकोर्ट के जज भी अच्छे से समझते है कि हिन्दुओ पर अतयाचार पाकिस्तान बहुत सालो से कर रहे है।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image