पाकिस्तान नही सुधरा है अभी भी वहां हिन्दू अल्पसंख्यक पर अत्याचार हो रहा है

पाकिस्तान नही सुधरा है अभी भी वहां हिन्दू अल्पसंख्यक पर अत्याचार हो रहा है वह भारत मे आ रहे है डर के कारण  पाकिस्तान में हिन्दू सुरक्षित नही है कट्टर पंथी महिलाओं के साथ उनकी बेटियो के साथ अत्याचार करते है धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है सत्य तो यह है  पाकिस्तान सिर्फ अपने धर्म इस्लाम को लेकर चलता है दूसरे धर्म का अपमान जबकि भारत मे सभी धर्म के लोग रहते है  यदि पाकिस्तान  सुधरा होता तो आतंकी कश्मीर में अभी तक नही घुसपैठ नही करते यह तो भारत की सेना अच्छे से जानती है जो इनका हिसाब कर रही है वहां की जनता भी परेशान है ऐसी हालत कर दी वह तो खुद भारत  जैसी शांति चाहते है पाकिस्तान में इतनी सरकारे आई लेकिन उनकी स्थिति वैसे ही है जैसे बटवारे के समय थी । जब तक कड़े कदम नही उठाएंगे  यहसुधरने वाले नही है इनकी सोच वही है जो पहले थी यह लोग शांति नही चाहते है भारत को कितने साल हो गए सहन करते हुए हमारे जवान छल कपट से मार दिए गए  जब तक अधर्म के खिलाफ सभी देशों को एक होना होगा यह ग्लोबल वार्मिंग भी है इसका परिणाम है इसका असर सभी पर पड़ेगा यदि समय रहते हुए गम्भीरता से नही।लिया पाकिस्तान को निर्णय करना है धर्म के साथ चलना है या अधर्म के मार्ग पर फिर समय ही निर्णय लेगा कड़े कदम उठाने का धर्म रहता है तब विश्व मे शांति रहती है जब अधर्म फैलता है तब वर्तमान और भविष्य खराब होता है ।उसका नतीजा परिणाम जनता आने वाली पीढ़ी को भोगना पड़ता है समय के महत्त्व को हर देशों को विचार करना होगा कि उनको भविष्य कैसा चाहिए।