पत्रकारों को कोई दबा नही सकता उनकी कलम की ताकत सभी को सत्य का आईना दिखाती है पत्रकार अपनी कलम से लिख दे तो वह मिट नही सकती है जनता के लिये पत्रकार की आवाज़ होती है इन्ही कलम से ही पत्रकार को।लिखने की आज़ादी दी है जनता की समस्या सरकार तक पहुँचाने का काम पत्रकार का होता है । कोई भी सरकार अच्छे काम करती है तो वह जनता तक पत्रकार अपनी बात रखते है और यदि जनता की भावनाओ या हिन्दू धर्म का अपमान अगर कोई सरकार करती है तो वह अपनी कलम से सरकार को साफ संकेत करती है ऐसा कोई काम किसी भी सरकार को नही करना चाहिये जो जन भावनाओ से जुड़ा रहता है किसी भी हिन्दुओ के धर्म स्थानों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाना राजनीति का छल।कपट है ।
<no title>