नरोत्तम मिश्रा ने किसानो को लेकर सीएम कमलनाथ से की यह मांग

भोपाल : मध्यप्रदेश में रबी की फसल के लिए समर्थन मूल्य पर किसानों का काफी कम संख्या मे रजिस्ट्रेशन कराए जाने का मामला गहरा गया है। अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है ।मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है कि वे जल्द किसानों को पिछले वर्ष घोषित किए गए बोनस की राशि दें और साथ ही इस बार भी किसानों को रबी की फसल के लिए बोनस का ऐलान करें।


दरअसल पिछले वर्ष कमलनाथ सरकार ने किसानों को 160 रू प्रति कुंटल बोनस देने की घोषणा की थी जो राशि अब तक नहीं दी गई। है। पिछले वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति कुंटल था जिसके साथ 160 रू बोनस जुड़कर किसानों को कुल 2000 रू प्रति कुंटल का भाव गेहूं का मिला था लेकिन 160 रू राशि अब तक नहीं मिली। इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रू प्रति कुंटल रखा है लेकिन राज्य सरकार ने किसी भी तरह की बोनस का ऐलान नहीं किया है जिसके चलते किसान रजिस्ट्रेशन कराने में रुचि नहीं ले रहे ।नरोत्तम ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि कर्ज माफी के झूठे वादे करके सत्ता में आई कमलनाथ सरकार अब किसानों की चिंता नहीं कर रही है और उसके बजाय आइफा अवॉर्ड जैसे आयोजनों में प्रदेश का पैसा लुटाया जा रहा है। नरोत्तम ने सरकार से मांग की है कि वह जल्द बोनस की घोषणा करें ताकि किसानों को किसी तरह


का नुकसान ना हो।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image