म्यूचुअल फंड्स / गोल्ड ईटीएफ में जनवरी में 202 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, पिछले 7 साल में सबसे ज्यादा

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (गोल्ड ईटीएफ) में जनवरी में 202 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह पिछले 7 साल के दौरान किसी एक महीने में हुआ सबसे ज्यादा निवेश है। इससे पहले दिसंबर 2012 में 474 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि वैश्विक राजनीतिक तनावों और ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती को देखते हुए निवेशकों ने पिछले महीने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में ज्यादा पैसे लगाए।


गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीसरे महीने निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक गोल्ड ईटीएफ में दिसंबर 27 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। नवंबर में निवेशकों ने 7.68 करोड़ रुपए लगाए थे। इससे पहले अक्टूबर में 31.45 करोड़ रुपए की निकासी की थी। सितंबर में 44 करोड़ और अगस्त में 145 करोड़ का निवेश हुआ था।


गोल्ड फंड्स का एयूएम 7.6% बढ़कर 6207 करोड़ रुपए हुआ
गोल्ड ईटीएफ सोने में अप्रत्यक्ष (इनडायरेक्ट) निवेश का जरिया होते हैं। इनमें किया गया निवेश सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर प्रभावित होता है। जनवरी के निवेश से गोल्ड फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 7.6% बढ़कर 6,207 करोड़ रुपए पहुंच गया। दिसंबर में 5,768 करोड़ रुपए था।
म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का कुल एयूएम 27.85 लाख करोड़ रुपए
जनवरी में म्यूचुअल फंड्स में कुल निवेश 1.2 लाख करोड़ रुपए का रहा। जबकि, दिसंबर में निवेशकों ने 61,810 करोड़ रुपए की निकासी की थी। जनवरी के निवेश से 44 कंपनियों की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 26.54 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 27.85 लाख करोड़ रुपए हो गया।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image