मंगलवार शाम को 5:30 बजे औपचारिक रूप से नगर निगम परिषद का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। पिछले एक हफ्ते से पार्षद निगम के माता मंदिर मुख्यालय और पिपलानी स्थित इंजीनियरिंग मुख्यालय में टेबल- टेबल घूमकर अपने वार्ड में सड़क और नाली जैसे कार्यों के लिए बजट बुकिंग में लगे हैं। दूसरी तरफ शहर के गली-मोहल्लों में नेताओं के ताबड़तोड़ भूमिपूजन का सिलसिला उफान पर है।
टेंडर या वर्कऑर्डर भले ही न हुआ हो लेकिन हर नेता हर हाल में अपने इलाकों में शिलापटों पर अपना नाम खुदा देखना चाहता है। बीते हफ्ते भर से महापौर, विधायक और पार्षद पूरी शिद्दत से जनता को लुभाने के लिए भूमिपूजन कर रहे हैं।
गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने वार्ड 66 की पार्षद लक्ष्मी ठाकुर के साथ दो दिन पहले सतनामी नगर में उस सड़क का भूमिपूजन कर दिया, जिसका पहले भी तीन मर्तबा भूमिपूजन हो चुका है। निगम परिषद के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान भी ताबड़ताेड़ भूमिपूजन में जुटे हैं। पंडितजी भी एडवांस में बुक हैं, ताकि भूमिपूजन के लिए पंडितजी के इंतजार में समय जाया न हो। मंगलवार काे भी नेताजी का भूमिपूजन का शेड्यूल तय है।
और इधर माता मंदिर स्थित निगम मुख्यालय में एडिशनल कमिश्नर के पास बार-बार राजस्व जुटाने वाली नोटशीट और मीटिंग के एजेंडे पहुंच रहे हैं। भूमिपूजन के सवाल पर अफसर दो टूक कह रहे हैं कि इस महीने कर्मचारियों की तनख्वाह बांटने के लिए भी पैसे नहीं हैं। नए टेंडर और वर्कऑर्डर तो फिलहाल भूल ही जाइए।
लुभाने के लिए... सुंदरकांड और सामूहिक भोज भी.
सोमवार को कांग्रेस पार्षद गिरीश शर्मा ने इंद्रपुरी, कमला नगर, रजत नगर और निजामुद्दीन कॉलोनी में 1.30 करोड़ के 7 भूमिपूजन किए। वार्ड 26 के कांग्रेस पार्षद मोनू सक्सेना ने मंगलवार को कोटरा सुल्तानाबाद स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया है। उन्होंने इसे पांच वर्ष के कार्यकाल के समापन के साथ जन्मदिन से भी जोड़ा है। वार्ड 8 के कांग्रेस पार्षद मो सऊद ने समर्थकों और सहयोगियों के लिए सोमवार को भोज आयोजित किया। संजीव गुप्ता जोन कार्यालय में बैठक कर अफसरों का आभार जता चुके हैं।
पिछले दो दिन में ही... वार्डों में विधायक-पार्षदों ने किए करोड़ों के भूमिपूजन