ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार की रात्रि में ग्वालियर आए। रेलवे स्टेशन पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि सड़क पर उतरने वाले बयान पर वे अड़िग हैं। उन्होंने कहा कि मै जनसेवक हूं और जनता के हितों की लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों को सब्र करना चाहिए। क्योंकि सरकार बने सिर्फ एक साल हुआ है। सिंधिया रात्रि 11 बजे दिल्ली से महाकौशल एक्सप्रेस में ग्वालियर आए । उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को वचनपत्र में लिया है उन्हें पूरा करना है। रेलवे स्टेशन पर उनकी आगवानी करने वालों में जिलाध्यक्ष डा.देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, सुनील शर्मा, प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, आशीष प्रताप सिंह राठौड़, कुलदीप कौरव सहित कई लोग उपस्थित थे। सिंधिया स्टेशन से सीधे महल पहुंचे और वहां रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
मै नता का हितैषी हूं और रहूंगा: सिंधिया
• Patrakar Sudhir Mishra