भोपाल. मध्य प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज प्रदेश कार्यालय दीनदयाल परिसर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश भाजपा की बागडोर संभालने से पहले शर्मा ने रविवार रात ओरछा पहुंचकर रामराजा सरकार के दर्शन किए। देर रात वे ग्वालियर पहुंचे और सोमवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हो गए। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के भोपाल आगमन को लेकर बड़े स्तर पर स्वागत की तैयारी की गई है। भाजपा के हजारों कार्यकर्ता हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे। खुजराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी है।
मंच पर भी एकजुटता का प्रदर्शन
पदभार ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांस प्रभात झा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, थावरचन्द्र गेहलोत, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।