मध्य प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन कार्डों का सर्वे किया गया तो 1.39 करोड़ राशन कार्ड कम करने पड़े। इनमें से कुछ राशन कार्डधारी स्थानांतरित हो गए तो कुछ फर्जी भी हो सकते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके राशन कार्ड तो हैं लेकिन वे राशन लेने नहीं जाते। प्रदेश में कुल 6.68 करोड़ राशन कार्ड थे जिनमें से अब 5.29 करोड़ ही रह गए हैं। बुधवार को इंदौर आए केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण राज्य मंत्री रावसाहब पाटिल दानवे ने पत्रकारों से चर्चा में यह बताया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में गेहूं और चावल का उत्पादन बेहतर है। राज्य में गेहूं और चावल की जितनी खपत होती है, उससे करीब 30 मीट्रिक टन अधिक उत्पादन होता है। इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री ने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान विभाग के एपीएस जगन गढ़े और निगम के महाप्रबंधक अभिषेक यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में खाद्यान्न प्रबंधन, परिवहन, रखरखाव, गोदाम निर्माण अदि पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि निगम ने मध्य प्रदेश में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। यहां की भंडारण क्षमता 95 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 138 लाख
मीट्रिक टन हो गई है।