कोई भी गम्भीर बीमारी नही होती है यदि मनुष्य अपने दिल दिमाग से निकाल दे तो हर बीमारी का इलाज हो सकता है भविष्य की चिंता अंदर से डर पैदा करती है मनुष्य अंदर से जीने की चाह हो तो बीमारी से लड़ने की ताकत तो फिर वह हर कठिन पतिस्थति का सामना कर सकता है यदि डॉक्टर मरीज की बीमारी की जड़ को पकड़ कर इलाज करे उस बीमारी के हिसाब से मेडिशन बनाए तो बीमारी ठीक हो सकती है जब वह खाना प्रकति के अनुसार खाए तो कोई भी व्यक्ति बीमार ही नही पड़े समय के महत्त्व को समझे यदि भारत से लेकर सभी देश प्रकति से बना खाना खाए मांसाहार नही खाए तो हर संक्रमण से बचा जा सकता है कोरोना वायरस का इलाज भी प्रकति में छिपा है बस रिसर्च करनी पड़ती है बीमारी पर तभी हर नई बीमारी ठीक हो सकती है।
कोई भी गम्भीर बीमारी नही होती है
• Patrakar Sudhir Mishra