दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अक्सर प्रदर्शन देखने को मिलते हैं. बीते दिनों दोनों ही यूनिवर्सिटीज में मारपीट, तोड़फोड़ और हिंसा देखने को मिली. इसके बाद यहां पढ़ने वाले छात्रों को लेकर सवाल उठने लगे. हालांकि, अब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इन संस्थानों की तारीफ की है.
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा है कि चाहे वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), जामिया या अन्य संस्थान हों, ये सभी बहुत अच्छे हैं, मैं शुरू से ही इस बात का पक्षधर रहा हूं. आगे उन्होंने कहा कि जो भी इन संस्थानों की गरिमा को गिराने का काम करेगा, उसको किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'