जितनी भी सरकारे आई सभी पार्टियों की सबने पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया है



जितनी भी सरकारे आई सभी पार्टियों की सबने पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया है विकास के नाम पर स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रकति के सारे पक्षी प्राणी विलुप्त हो गए है इतना भारत की नुकसान हुआ आज़ादी के बाद से इतना विकास भी नही करना चाहिये कि जनता को स्वच्छ हवा भी नही ले सके आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा भी नही मिल सके पेड़ काटना आसान है लेकिन एक पेड़ लगाना मुश्किल गए सुप्रीम कोर्ट के जजो को भी इसे रोकना चाहिये यदि कोई पेड़ काटे चाहे वह सरकार ही क्यो ना ही उनको भी जुर्माना लगाना चाहिये और हजारो पेड़ लगाने का प्रावधान होना चाहिये चाहे वहाँ जंगल हो या नही कहि भी पेड़ काटना अपराध है यह भविष्य का सवाल है यह धरती पर से हरियाली खत्म करना बिना पेड़ काटे भी विकास किया जा सकता है जनता से बिना पूछे अपना सवार्थ देखकर अपना हित साधना भी जनता का अपमान है जितने पेड़ काटे है वह पेड़ फिर से लगाए सरकार ।तभी भारत मे हरियाली होगी ।