जेपी नड्डा के दौरे के बहाने शिअद के गढ़ में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, निशाना 2022 चुनाव

बादल परिवार की बहू व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के संसदीय क्षेत्र बठिंडा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा के स्वागत के बहाने भाजपा ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। बठिंडा से मुक्तसर के गांव बादल नड्डा का दस जगह भव्य स्वागत किया गया। गांव बादल पहुंच नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से उनके आवास पर 20 मिनट बंद कमरे में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के अलावा और कोई नेता साथ नहीं था। यहां तक कि प्रदेश प्रधान अश्विनी कुमार को भी कमरे से बाहर जाने के लिए बोल दिया गया।


बादल से मुलाकात के बाद बोले भाजपा अध्यक्ष-शिअद परखा हुआ दल, राजनीति से पहले पारिवारिक रिश्ता


मुलाकात के बाद नड्डा ने बाहर आकर कहा कि वे बादल को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने ही आए थे। मुलाकात के दौरान कोई भी सियासी बातचीत नहीं हुई। जहां तक राजनीति का सवाल है तो शिरोमणि अकाली दल हमारा बहुत पुराना परखा हुआ राजनीतिक दल है। शिअद व भाजपा दोनों एनडीए को मजबूत करने में लगे हैं।