जनता वोट देती है सता में बिठाती है विश्वास के आधर पर

जनता वोट देती है सता में बिठाती है विश्वास के आधर पर यदि कोई भी सरकार चाहे वह राज्य की हो या प्रदेश की जनता के हित मे काम करना चाहिए जनता को सुविधा देना भी सरकार का दायित्व होता है वह टैक्स देती है उस टैक्स से देश के विकास में काम होता है जहां जनता को आवश्यकता है वहां टैक्स का प्रावधान नही होना चाहिये पानी बिजली मुफ्त में दी जाए तो जनता की राहत मिल सकती है यह पानी ईश्वर की देन है इसमें कोई पैसा नही लगना चाहिए  पानी की उपयोगिता को समझा जाए कि पानी  सरकार मुफ्त में दे उसके बदले कोई पैसा नही ले तो यह पानी की बर्बादी हुई जनता उस  पानी की कीमत नही समझेगी व्यर्थ में पानी की बर्बादी इसी तरह सरकार को जनता का पैसा टैक्स का अपनी जरूरत में खर्च नही करके उन टैक्स के पैसों का देश के विकास में लगाना चाहिये जनता मेहनत करती है इसलिये उनके टेक्स का पैसा ईमानदारी से भारत  के विकास में योगदान देने का काम सभी सरकार का है जनता के टैक्स को कम करने का प्रावधान भी सरकार का दायित्व होता है ।