जनता सता में बिठाती है इसलिये की उनके मुद्दों पर काम होंगे लेकिन

जनता सता में बिठाती है इसलिये की उनके मुद्दों पर काम होंगे लेकिन जब उनके विपरीत काम होते है प्रदेश की स्थिति खराब होती है जगह जगह सड़को की दुर्दशा जो सड़के खोदी उन्हें उसी हालत में छोड़ दिया जाता है जनता के टेक्स के पैसों का दुरुपयोग हरियाली के नाम पर छोटे पेड़ लगा दिए जाते है लेकिन उनकी उचित देखभाल नही होने के कारण सूख जाते है हरियाली को जिस तरह खत्म किया प्रदूषण दुगना हुआ आम इंसान सांस नही ले पाता है पर्यावरण का ध्यान नही रखा है किसी भी सरकार ने युवाओ को गलत मार्ग पर ले जाने के लिये मादक द्रव्यों को बढ़ावा जनता जब परेशान होती है तो समय आने पर वह जवाब देती है सभी के कामो का हिसाब ईमानदारी से चुने हुए पार्षद सांसद जनता के हित मे काम करे तो हर प्रदेश का विकास हो जाए कोई भी काम जनता के विपरीत नही करना चाहिये जनता सब देखती है सड़को की हालत के जिम्मेदार सरकार रहती है हादसे की शिकार जनता होती है