जल को बचाना पेड़ो को काटने से रोकना

जल को बचाना पेड़ो को काटने से रोकना प्राणियो को चाहे वह गाय उनकी रक्षा करना प्रकति की रक्षा करना जंगलो को बचाना यही मनुष्य काम करे तो भारत मे कभी प्रदूषण नही फैलेगा यदि नदियों तालाबो समुद्र के जल प्रदूषित होने से बचाने का प्रयास सरकार करे तो हर  समस्या का समाधन निकल सकता है यदि प्लास्टिक की जगह पेड़ो की पत्तियों से खाने के बर्तन बनाए मिट्टी से भी उपयोगी  चीजे बनाए तो पर्यावरण की रक्षा होगी 
कितना जल बहता रहता है पाइप लाइन से नगर निगम का ध्यान नही जाता है यदि सुबह जाकर सर्वे करे तो पाएगे की कितनी जल की बर्बादी हो रही है हनुमान मंदिर के पीछे कितना जल  बह रहा है देखना चाहिए सड़के खराब है आने जाने का रास्ता बंद जनता परेशान हो रही है सड़के खोद तो रहे है पाइप लाइन के कारण लेकिन सड़के नही बनाई जा रही है खोदना बहुत आसान है सड़के बनाना बहुत मुश्किल इसलिये हादसे होते है ।