जब किसी भी ज्ञान पर शोध किया जाता है तब अच्छे बुरे परिणाम सामने आते है खोज तो इतिहास से पहले थी ऋषियों ने पहले खोज की फिर ग्रँथ लिखे बिना रिसर्च के हासिल कुछ नही होता है हर शब्द की गहराई होती है ज्ञान पढ़ना अलग है उस ज्ञान का गहराई से अध्ययन करना मुश्किल होता है ज्ञान ज्यादा पढ़ाई से नही आता अनुभव से आता है इतने वैज्ञानिक हुए वह एकांत में रिसर्च करते थे ज्यादा पढ़े लिखे नही थे लेकिन शोध करके रिसर्च में सफलता मिली क्योकि बिना रिसर्च के गलती भी हो सकती थी इसलिये ज्ञान का अध्य्यन पढ़ने से ज्यादा उस परशोध किया जाए तो सफलता मिलती है हर विषयो को अनुमान से ज्यादा शोध ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।
जब किसी भी ज्ञान पर शोध किया जाता है