इटारसी-जबलपुर रूट पर निर्माण कार्य के चलते दो दिन रद्द रहेंगी 16 ट्रेनें, देखें लिस्ट

भोपाल : इटारसी-जबलपुर रेल रूट पर निर्माण कार्य के चलते 16 ट्रेनें अगले तीन दिन तक निरस्त रहेंगी. दरअसल, इटारसी-जबलपुर ट्रैक पर सोनतलाई और बगरातवा के नजदीक रेल लाइन जोड़ने का काम आज से शुरू हुआ है. इस कारण हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी और जन शताब्दी समेत 16 ट्रेनों को 16-17 फरवरी को निरस्त किया गया है.


दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और 21 ट्रेनों का रूट डॉयवर्जन किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है इनमें इंटरसिटी और जनशताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से चलती हैं. बाकी ट्रेनें भोपाल, इटारसी और बीना स्टेशन से होकर गुजरती हैं.


बिलासपुर-भोपाल एक्सपे्रस (18236) 16 फरवरी को और भोपाल-बिलासपुर एक्सपे्रस (18235) 16 व 17 फरवरी को कटनी मुड़वारा स्टेशन पर निरस्त हो जाएगी. भोपाल नहीं आएगी.


ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगे
पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (13201/13202), बिलासपुर-भोपाल नर्मदा एक्सप्रेस (18233/18234), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस ( 15017/15018) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा पवन एक्सप्रेस (11062/11061) 16 व 17 फरवरी को जबलपुर -इटारसी के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.


इन ट्रेनों को किया रद्द



  • हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस (22187) 16, 17 फरवरी रद्द

  • अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (22188) 16, 17 फरवरी रद्द

  • हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस (12061) 16, 17 फरवरी रद्द

  • जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस (12062) 16, 17 फरवरी  रद्द

  • इटारसी-कटनी एक्सप्रेस (11273)  16, 17 फरवरी रद्द

  • कटनी-इटारसी एक्सप्रेस (11274)  16, 17 फरवरी रद्द

  • भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस (11272)  16 फरवरी रद्द

  • इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस (11271)  16, 17 फरवरी रद्द

  • इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर (51189) 16, 17 फरवरी रद्द

  • इलाहाबाद छिवकी-इटारसी पैसेंजर (51190) 16 फरवरी रद्द

  • भुसावल-कटनी पैसेंजर (51187)  16, 17 फरवरी रद्द

  • कटनी-भुसावल पैसेंजर (51188) 16 फरवरी रद्द

  • इटारसी-कटनी पैसेंजर (51671) 16, 17 फरवरी रद्द

  • कटनी-इटारसी पैसेंजर (51672) 17 फरवरी रद्द

  • बीना-कटनी पैसेंजर (51603) 16, 17 फरवरी रद्द

  • कटनी-बीना पैसेंजर (51604) 16, 17 फरवरी रद्द


ये ट्रेनें 16 फरवरी को बदले हुए मार्ग से चलेंगी



  • 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

  • 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा

  • 20906 रीवा-वड़ोदरा एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

  • 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

  • 12389 गया-चैन्नई इग्मोर एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

  • 19058 वाराणसी-उधना एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

  • 15564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

  • 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

  • 22913 बाद्राटर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

  • 17324 वाराणासी-हुबली एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

  • 15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

  • 22937 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

  • 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा

  • 17609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

  • 12361 आसनसोल-सीएसटीएम एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी

  • 22354 बानसवाडि-पटना एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी


ये ट्रेनें 17 फरवरी को बदले मार्ग से चलेंगी



  • 12546 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी

  • 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाईट एक्सप्रेस भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा

  • 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाईट एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

  • 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल

  • 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा