इंदौर / 100 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपियों पर जीएसटी के 11 करोड़ बकाया

इंदौर. 100 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले फरार ऋण माफिया संजय और नेहा द्विवेदी पर जीएसटी का भी 11 करोड़ रुपए बकाया है। प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने इस संबंध में ईओडब्ल्यू को जानकारी दी है। 20 जनवरी को ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोपियों के इंदौर स्थित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था। आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों के खिलाफ बेटमा और देपालपुर थाने में किसानों ने एफआईआर कराई थी।



ईओडब्ल्यू के मुताबिक, 20 जनवरी को आरोपी संजय और नेहा के इंदौर स्थित 5 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था। कार्रवाई के दौरान 25 बोरे दस्तावेज बरामद किए गए थे। जांच में यह पता चला था कि आरोपियों द्वारा 51 फर्जी कंपनियों का संचालन किया जा रहा था। कंपनियों के संबंध में ईओडब्ल्यू की टीम ने कमर्शियल टैक्स विभाग को खत लिखा था। वहां से आए जवाब के अनुसार आरोपियों पर जीएसटी के 11 करोड़ रुपए बकाया है। जिसकी वसूली के लिए कमर्शियल टैक्स विभाग द्वारा नोटिस भी जारी किए गए थे।